ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CBSE Exam Datesheet 2025: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया

नई दिल्ली, 20 नवंबर, (एजेंसी/ट्रिन्यू) CBSE Exam Datesheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षाएँ 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी और 10वीं कक्षा...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नई दिल्ली, 20 नवंबर, (एजेंसी/ट्रिन्यू)

CBSE Exam Datesheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षाएँ 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ 18 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी। वहीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ 4 अप्रैल, 2025 तक चलेंगी।

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम कम से कम 86 दिन पहले जारी किया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बोर्ड ने अपनी वेबसाइट (cbse.gov.in) पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अतिरिक्त, सीबीएसई ने सभी स्कूलों से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सूची जल्द से जल्द बोर्ड को भेजने की अपील की है, ताकि परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जा सकें।

 

Advertisement
Tags :
CBSE 10th DatesheetCBSE 12th DatesheetCBSE DatesheetCBSE Exam Datesheet 2025Hindi Newsसीबीएसई १०वीं डेटशीटसीबीएसई १२वीे डेटशीटसीबीएसई डेटशीटसीबीएसई परीक्षा डेटशीट २०२५हिंदी समाचार