CBSE कक्षा 12 परिणाम : लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कों को छोड़ा पीछे
नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)
सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम ने एक बार फिर से लड़कियों की जबरदस्त मेहनत को सामने लाया है। इस साल लड़कियों ने लड़कों को पांच प्रतिशत अंकों से पछाड़ते हुए अपना जलवा बिखेर दिया, जैसा कि परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को घोषणा की।
इस साल कुल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा बेहतर है। लड़कियों ने कुल 91.64 प्रतिशत का शानदार पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा।
इसी बीच, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भी सफलता की नई मिसाल पेश की है, क्योंकि उनका पास प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा केवल 50 प्रतिशत था।
इतना ही नहीं, इस साल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, और 24,867 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। लेकिन एक ट्विस्ट भी था – 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट के लिए रखा गया, जो कि उन्हें एक और मौका देता है अपनी खोई हुई उम्मीदों को पाने का।
मुख्य आकर्षण
- लड़कियों का शानदार प्रदर्शन: 91.64 प्रतिशत पास
- लड़कियों ने छोड़ा लड़कों को पीछे: लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत
- ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का जबरदस्त रिकॉर्ड: 100 प्रतिशत पास
- बेहतर अंक पाने वालों की लंबी सूची: 1,11,544 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
- कंपार्टमेंट: 1.29 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका!