Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कार्नी व पियरे बोले- ट्रंप Canada को तोड़ना चाहते हैं, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे

Canada News: कहा- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी। रॉयटर्स
Advertisement

टोरंटो, 24 मार्च (एपी)

Canada News: कनाडा में आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए देश के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और उनके प्रतिद्वंद्वी एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए।

Advertisement

ट्रंप की ओर से कनाडा की संप्रभुता को पैदा किए गए खतरे और व्यापार युद्ध की आशंका की पृष्ठभूमि में दोनों ने यह बयान दिया है। कार्नी ने घोषणा की कि 28 अप्रैल को मतदान से पहले पांच सप्ताह तक चुनाव प्रचार अभियान चलेगा।

कार्नी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के अनुचित व्यापारिक कदमों और हमारी संप्रभुता के खिलाफ उनकी धमकियों के कारण हम अपने जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि कनाडा वास्तव में कोई देश नहीं है। वह हमें तोड़ना चाहते हैं ताकि अमेरिका हमारा मालिक बन सके। हम ऐसा नहीं होने देंगे।''

‘लिबरल पार्टी' ने शनिवार को घोषणा की थी कि कार्नी पहली बार संसद सदस्य बनने के लिए ओटावा के उपनगरीय क्षेत्र नेपियन से चुनाव लड़ेंगे। ‘हाउस ऑफ कॉमन्स' की 343 सीट या जिलों के लिए चुनाव प्रचार 37 दिन तक चलेगा।

पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने 14 मार्च को कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। कार्नी (59) ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह ली।

ट्रूडो ने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। इस साल संभावित चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की हार की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ट्रंप ने शुल्क के रूप में ‘‘आर्थिक युद्ध'' की घोषणा कर दी और पूरे देश को 51वें प्रांत के रूप में अमेरिका में मिलाने की चेतावनी दी। अब इन बदले समीकरण के कारण लिबरल पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे हैं।

ट्रंप ने कनाडा के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है तथा दो अप्रैल से सभी कनाडाई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे चुनाव में कार्नी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।

उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के सामने खड़े होंगे। पोलीवरे ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर दूंगा कि राष्ट्रपति (ट्रंप) कनाडा की स्वतंत्रता और संप्रभुता को मान्यता दें। मैं इस बात पर जोर दूंगा कि वह हमारे देश पर शुल्क लगाना बंद करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि बहुत से लोग चिंतित, क्रोधित और बेचैन हैं।''

Advertisement
×