Canadian airline strike: एयर कनाडा के केबिन क्रू की हड़ताल, सैकड़ों उड़ानें रद्द, 1 लाख से अधिक यात्री प्रभावित
Canadian airline strike: एयर कनाडा के हजारों केबिन क्रू सदस्यों ने शनिवार तड़के हड़ताल शुरू कर दी। अनुबंध वार्ता विफल होने के बाद शुरू हुई इस हड़ताल के चलते कंपनी को सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और करीब 1 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो गईं। यह 1985 के बाद पहली बार है जब एयर कनाडा के फ्लाइट अटेंडेंट्स हड़ताल पर गए हैं।
यूनियन के अनुसार, एयर कनाडा के 10,000 से अधिक फ्लाइट अटेंडेंट्स इस हड़ताल में शामिल हैं। उनकी प्रमुख मांग है कि उड़ान के दौरान ही नहीं बल्कि उड़ानों के बीच जमीन पर किए जाने वाले कार्य और यात्रियों को बोर्डिंग में मदद के लिए भी उन्हें वेतन दिया जाए। एयर कनाडा ने वार्ता में आंशिक भुगतान की पेशकश की थी, लेकिन यूनियन ने इसे अपर्याप्त बताया।
कनाडा की सबसे बड़ी विमानन कंपनी पहले ही 620 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर चुकी है, जिससे दुनिया भर के यात्री परेशान हैं। विमानन कंपनी और इसके 10 हजार ‘फ्लाइट अटेंडेंट' का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ के बीच अनुबंध को लेकर तीखी लड़ाई शुक्रवार को और बढ़ गई।
प्रभावित यात्रियों ने सोशल मीडिया पर केबिन क्रू के समर्थन में आवाज उठाई, वहीं व्यापार जगत ने सरकार से बाध्यकारी मध्यस्थता लागू करने की मांग की है।