मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Canada News: कनाडा के मिसीसागा में पंजाबी कारोबारी हरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या

Canada News: दफ्तर के बाहर कार में बैठने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने चलाईं गोलियां
कारोबारी हरजीत सिंह ढड्डा की फाइल फोटो।
Advertisement

गुरमलकियत सिंह काहलों, वैंकूवर, 15 मई

Canada News: कनाडा के मिसीसागा शहर की डैरी रोड के पास टेलफोर्ड वे इलाके में पंजाबी मूल के कारोबारी हरजीत सिंह ढड्डा (उम्र 50 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक की पहचान आधिकारिक रूप से उजागर नहीं की है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए व्यक्ति की पहचान हरजीत सिंह ढड्डा के रूप में हुई है।

Advertisement

हरजीत सिंह अपने कार्यालय के बाहर खड़ी कार के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए खड़े हमलावरों ने उन पर करीब 15-16 गोलियां चला दीं। आसपास खड़े लोग अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। गंभीर रूप से घायल ढड्डा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पील पुलिस के प्रवक्ता माइकल स्टैफर्ड ने बताया कि मामला जांच अधिकारियों को सौंपा गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। एक चश्मदीद ने बताया कि एक कार से उतरकर बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं और फिर उसी कार में बैठकर फरार हो गया।

वहीं, पास ही स्थित एक लॉ फर्म के कर्मचारी ने बताया कि एक गोली उनके कार्यालय में घुसकर उसकी खाली कुर्सी पर लगी। वह संयोगवश कुछ काम के लिए उस कुर्सी से उठ गया था, जिससे उसकी जान बच गई। गौरतलब है कि मिसीसागा में यह इस वर्ष की छठी हत्या है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।

ढड्डा उत्तराखंड के बाजपुर जिले से किसान परिवार से संबंध रखते थे और लगभग 30 वर्ष पहले कनाडा आए थे। यहां वह ट्रकों से संबंधित सुविधाएं प्रदान करने वाले एक बड़े कारोबारी बन गए थे। करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पील पुलिस ने उन्हें अलर्ट भी किया था। ढड्डा के जानकारों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें भारत से आ रहे अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही थीं, जिससे वह काफी परेशान रहने लगे थे।

Advertisement
Tags :
Canada NewsHindi NewsPunjabi businessman in CanadaPunjabi businessman murderedकनाडा में पंजाबी कारोबारीकनाडा समाचारपंजाबी कारोबारी की हत्याहिंदी समाचार