Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Canada News: ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर में कार्यक्रम रद्द, हिंसक प्रदर्शन की धमकियों से हिंदू समुदाय में चिंता

‘लाइफ सर्टिफिकेट इवेंट’ को हिंसक प्रदर्शन की धमकियों के कारण रद्द किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंदिर की फोटो। स्रोत www.bramptontrivenimandir.com
Advertisement

ओटावा, 12 नवंबर (एएनआई)

Canada News: ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर में 17 नवंबर को प्रस्तावित ‘लाइफ सर्टिफिकेट इवेंट’ को हिंसक प्रदर्शन की धमकियों के चलते रद्द कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "पील क्षेत्रीय पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आयोजन के दौरान हिंसक प्रदर्शन की बेहद उच्च और आसन्न खतरे की संभावना है, जिसके कारण इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है।"

Advertisement

मंदिर प्रशासन ने इस आयोजन पर निर्भर रहने वाले समुदाय के लोगों से माफी मांगी और अपनी गहरी निराशा व्यक्त की। बयान में कहा गया, "हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि अब कनाडा में हिंदू मंदिरों में जाने में कनाडाई नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।"

मंदिर प्रशासन ने पील पुलिस से आग्रह किया कि वे ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ फैल रही धमकियों को संज्ञान में लें और कनाडाई हिंदू समुदाय को सुरक्षा की गारंटी प्रदान करें।

गौरतलब है कि ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर और सामुदायिक केंद्र हिंदू समुदाय और समान विचारधारा वाले लोगों के लिए एक आध्यात्मिक स्थल है, जहां लोग पूजा, कीर्तन, सेवा, और प्रवचन में भाग लेने के लिए एकत्रित होते हैं।

इससे पहले, 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के ही हिंदू सभा मंदिर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक शिविर के दौरान भी हिंसक व्यवधान उत्पन्न हुआ था, जिसके चलते कनाडा और भारत दोनों जगहों पर इस घटना की व्यापक आलोचना हुई।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपनी नाराज़गी जताते हुए इसे "एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किया गया हमला" बताया। उन्होंने कहा, "कनाडा में हमारे राजनयिकों को डराने के ये कायरतापूर्ण प्रयास निंदनीय हैं। भारत की दृढ़ता को ऐसे हिंसक प्रयास कभी नहीं तोड़ सकते। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का पालन करेगी।"

गौरतलब है कि भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से राजनयिक तनाव बढ़ा है। कनाडा द्वारा भारतीय अधिकारियों पर बिना साक्ष्य के हत्या की कथित संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में गिरावट आई है।

त्रिवेणी मंदिर द्वारा रद्द किए गए इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के हिंदू और सिख समुदाय के लोग अपने जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराने वाले थे, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement
×