Canada News: खालिस्तान समर्थक 'बेलगाम', मंदिर में हमले पर कनाडाई पत्रकार ने उठाए सवाल
चंडीगढ़, 21 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Canada News: ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। दो अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंट किया और वहां लगे सुरक्षा कैमरे को भी चुरा लिया। यह इस मंदिर पर तीसरा हमला है, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
कनाडाई पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने इस घटना को लेकर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस और राजनेता इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और पर्याप्त सुरक्षा भी नहीं दी जा रही है।
बॉर्डमैन ने यह भी बताया कि इसी प्रकार वैंकूवर के रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे को भी प्रो-खालिस्तान नारे लिखकर विकृत किया गया है। इससे साफ होता है कि यह कोई सांप्रदायिक टकराव नहीं, बल्कि समाज को बांटने की साजिश है।
कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और इसे "घृणा की राजनीति" करार देते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने भी इस पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी ताकतें दिन-ब-दिन शक्तिशाली होती जा रही हैं और अब वे न केवल हिंदू मंदिरों को बल्कि सिख गुरुद्वारों को भी निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा, "अब चुप बैठने का समय नहीं है। हिंदू और सिख समुदाय को एकजुट होकर सरकार से जवाब मांगना होगा।"