मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Canada News: कनाडा के टोरंटो में बालवाटिका में घुसी कार, एक बच्चे की मौत और नौ लोग घायल

Canada News: टोरंटो के उत्तर में स्थित रिचमंड हिल में बुधवार को एक कार बालवाटिका (डेकेयर) की खिड़की तोड़ते हुए अंदर घुस गयी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने एक...
Advertisement

Canada News: टोरंटो के उत्तर में स्थित रिचमंड हिल में बुधवार को एक कार बालवाटिका (डेकेयर) की खिड़की तोड़ते हुए अंदर घुस गयी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह घटना ओंटारियो के रिचमंड हिल में ‘योंगे स्ट्रीट' और ‘नॉटिंघम ड्राइव' के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की उम्र महज डेढ़ वर्ष थी। इस हादसे में 18 महीने से तीन साल के बीच छह अन्य बच्चे भी घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

साथ ही पुलिस ने बताया कि बालवाटिका के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं। पुलिसकर्मी केविन नेब्रिजा ने बताया कि इस मामले में एसयूवी के 70 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस का मानना है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया कृत्य नहीं था बल्कि गलती से हुआ।

Advertisement
Tags :
Canada NewsdaycareHindi NewsRichmond hill kindergartenToronto newsWorld newsकनाडा समाचारटोरंटो समाचारडेकेयररिचमंड हिल बालवाटिकावर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments