मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कनाडा ने रद्द की US पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने की योजना, व्यापार वार्ता फिर हुई बहाल

टोरंटो, 30 जून (एपी) US Canada trade talks: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा द्वारा अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर प्रौद्योगिरी कर (Digital Services Tax) लगाने की उसकी योजना को रद्द करने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार...
Advertisement

टोरंटो, 30 जून (एपी)

US Canada trade talks: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा द्वारा अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर प्रौद्योगिरी कर (Digital Services Tax) लगाने की उसकी योजना को रद्द करने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाल हो गई है।

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर जारी रखने की कनाडा की योजना के कारण उसके साथ व्यापार वार्ता को निलंबित कर रहे हैं। इसे उन्होंने ‘‘अपने देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला'' बताया।

कनाडा सरकार ने कहा कि उसे व्यापार समझौते की ‘‘उम्मीद'' है इसलिए वह ‘‘डिजिटल सेवा कर को रद्द कर देगा''। कार्नी के कार्यालय ने कहा कि कार्नी और ट्रंप ने वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है।

Advertisement
Tags :
America NewsCanada NewsHindi Newstechnology service taxUS Canada trade talksWorld newsअमेरिका कनाडा व्यापार वार्ताअमेरिका समाचारकनाडा समाचारप्रौद्योगिकी सर्विस टैक्सवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार