Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

California fires:  कैलिफोर्निया में आग बीच जान जोखिम में डालकर पशुओं की रक्षा

California fires: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 13 जनवरी (ट्रिन्यू)

California fires: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा रखी है। इस आग ने हजारों घर, व्यवसाय और वाहन जलाकर राख कर दिए हैं। अब तक कम से कम 26 लोगों की जान जा चुकी है, और यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है क्योंकि खोज और बचाव अभियान जारी है।

Advertisement

अग्निशामकों की बहादुरी की सराहना

इस मुश्किल समय में, अग्निशामकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर न केवल लोगों, बल्कि पशुओं को भी सुरक्षित बचाने का सराहनीय कार्य किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि आग की लपटों के बीच अग्निशामकों ने पालतू जानवरों और जंगली पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इनमें कुत्ते, हिरण, घोड़े और अन्य पशु शामिल हैं, जो आग की चपेट में आकर डरे और असहाय नजर आ रहे थे।

पशुओं का बचाव अभियान

गैर-लाभकारी संस्था पासाडेना ह्यूमेन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने 300 से अधिक पशुओं को बचाया है। इनमें कुत्ते, बिल्लियां, मोर और बेबी रैकून जैसे जंगली जानवर शामिल हैं, जो आग के क्षेत्रों से भागने की कोशिश कर रहे थे।

अग्निशामकों को बेहतर वेतन देने की मांग

इस बीच, मशहूर हस्तियां भी राहत कार्यों में मदद कर रही हैं। हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अग्निशामकों के वेतन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि "1984 से कैदियों को अग्निशमन कार्य के लिए केवल 1 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान किया जा रहा है।"

किम ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़ोम से अपील की कि वे इन अग्निशामकों को उनके जोखिमपूर्ण कार्य के लिए उचित वेतन दें। उन्होंने यह भी बताया कि "हाल ही में वेतन बढ़ाकर 5 डॉलर प्रति घंटा करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन इसे अंतिम क्षणों में खारिज कर दिया गया।"

समुदाय और पूर्व कैदियों का योगदान

किम ने आग से बचाव में मदद करने वाले पूर्व कैदियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैलिफायर वेंचुरा ट्रेनिंग सेंटर के पूर्व कैदी, जो अब प्रशिक्षित अग्निशामक बन चुके हैं, ने इस मुश्किल घड़ी में उनकी समुदाय की मदद की।

किम ने कहा कि "एंटी-रिसिडिविज़्म कोलिशन द्वारा पारित विधेयकों के कारण, इन अग्निशामकों को उनके सेवा कार्य के लिए अपनी सजा में कमी और दागी रिकॉर्ड से मुक्ति मिल सकती है।"

सेलिब्रिटीज ने बढ़ाया मदद का हाथ

किम कार्दशियन के साथ कई अन्य हस्तियां भी आग से प्रभावित लोगों और जानवरों की मदद के लिए आगे आई हैं। उनके योगदान और समर्थन ने राहत कार्यों को नई दिशा दी है।

आग की भयावहता और राहत कार्य

तेज सांता एना हवाओं के कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया है। लॉस एंजेलिस और आसपास के इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर है। आग के कारण सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं, और कई लोग अपने प्रियजनों और पालतू जानवरों को खो चुके हैं।

Advertisement
×