Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

School Bus Accident: कैथल में स्कूली बच्चों की बस SYL नहर में गिरी, आठ बच्चे गंभीर

School Bus Accident: बस चालक और महिला कंडक्टर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एसवाईएल नहर में गिरी स्कूल बस। हप्र
Advertisement

कैथल, 17 फरवरी (हप्र)

School Bus Accident: कैथल जिले के नौच गांव में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में गिर गई, जिससे बस में सवार 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

बस चालक और महिला कंडक्टर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।

यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। जब पेहवा की गुरुनानक एकेडमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही रही थी। सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजरते समय बस के में कोई टेक्निकल खराबी आ गई थी, दिक्कत आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी।

घायल बच्चों को अस्पताल में करवाया भर्ती

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस में कुल 8 बच्चे सवार थे, जिनमें से सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बस चालक और महिला कंडक्टर की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा रास्ता था तंग

सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की हास्य बुलवाना नहर में एक स्कूल बस गिर गई है। उन्होंने मौके पर आकर देखा तो आसपास के लोगों ने कुछ बच्चों को बाहर निकाल दिया था कुछ को पुलिस ने सहयोग करके बाहर निकाला है। उसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। कुछ बच्चों को गुम चोटें हैं। उन्होंने कहा की तंग रास्ते की वजह से शायद यह हादसा हुआ होगा बाकी जांच जारी है।

Advertisement
×