मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली के दरियागंज में इमारत ढही, तीन मजदूरों की मौत

मध्य दिल्ली के दरियागंज में सद्भावना पार्क के पास बुधवार को तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है...
Advertisement

मध्य दिल्ली के दरियागंज में सद्भावना पार्क के पास बुधवार को तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है जो एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे, तभी वह ढांचा ढह गया। उन्होंने बताया कि ये तीनों मलबे में दब गए और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, इमारत ढहने का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम, दमकल की चार गाड़ियां और बचाव दल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) सहित नगर निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement