Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Budget Session: महाकुंभ में मची भगदड़ पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, विपक्ष ने की नारेबाजी

Budget Session: विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग कर रहे थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला। फोटो स्रोत संसद टीवी
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 फरवरी (भाषा)

Budget Session: विपक्षी सदस्यों ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने नारेबाजी की। विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग कर रहे थे।

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा, ‘‘इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था। आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह विषय रख सकते हैं।''

उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है। बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिये। यदि सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए।'' विपक्षी दलों के सदस्यों ने ‘प्रधानमंत्री जवाब दो' और ‘मोदी सरकार शेम शेम' के नारे लगाए।

बता दें, मौनी अवमस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों का सही आंकड़ा नहीं बताया।

Advertisement
×