ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BSF ने की आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हथियार व गोला-बारूद बरामद

जम्मू, 22 सितंबर (भाषा) Jammu Kashmir infiltration: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया। बीएसएफ के प्रवक्ता...
सांकेतिक फाइल फोटो पीटीआई
Advertisement

जम्मू, 22 सितंबर (भाषा)

Jammu Kashmir infiltration: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।

Advertisement

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में आर एस पुरा सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंधेरे की आड़ में बाड़ की ओर आते एक घुसपैठिए को देखा और उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह उस स्थान की गहन तलाशी ली गई जिसमें घटनास्थल से एके 47 असॉल्ट राइफल, दो पिस्तौल, कुछ मैगजीन और गोलियां बरामद की गईं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात सीमा पार से इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र आतंकवादी की गतिविधि को देखकर बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाईं।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि घुसपैठिया हथियार और गोला-बारूद वहीं छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान घटनास्थल से पाकिस्तान निर्मित बैग, सिगरेट का एक पैकेट और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया।

Advertisement
Tags :
Border Security ForcebsfHindi NewsJammu Kashmir InfiltrationJammu-Kashmirजम्मू कश्मीर घुसपैठजम्मू-कश्मीरबीएसएफसीमा सुरक्षा बलहिंदी समाचार