BSF DG ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, अमरनाथ यात्रा की सिक्योरिटी पर फोकस
जम्मू, 30 मई (भाषा)
Jammu Kashmir News: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की तथा राष्ट्र की सुरक्षा बनाए रखने में निरंतर सतर्कता एवं सैन्य तत्परता के महत्व पर जोर दिया।
चौधरी ने गत दिवस जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। BSF ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘BSF के DG दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में जम्मू क्षेत्र में सीमा पर वर्चस्व बनाए रखने संबंधी कदमों की समीक्षा करने और उन्हें मजबूत करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।''
DG ने बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा अभियानगत रणनीतियों, चुनौतियों और समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा बनाए रखने में निरंतर सतर्कता, समन्वय और सैन्य तत्परता के महत्व पर जोर दिया।
BSF के महानिदेशक ने आगामी अमरनाथ यात्रा के कारण भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को समाप्त होगी।
यह यात्रा दो मार्गों से की जा सकती है - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के माध्यम से पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग। केंद्र ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 580 कंपनी तैनात किए जाने का आदेश दिया है।