ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Blast in Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास धमाका, कई टीम मौके पर पहुंचीं

बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पर मौजूद
Blast in Delhi: मौके पर पहुंची जांच टीमें। पीटीआई फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 28 नवंबर (एजेंसी)

Blast in Delhi: दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ‘पीवीआर मल्टीप्लेक्स' के पास बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से, पास में खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार इलाके में धमाके की सूचना मिली। हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके लिए रवाना कर दिया। हमारी टीम बाकी जानकारी जुटा रही हैं।''

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) इकाई को प्रशांत विहार इलाके में बम जैसे धमाके की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमाका भी वैसा ही है जैसा कि पिछले माह प्रशांत विहार में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल की चारदीवारी के पास हुआ था। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन यह बेहद कम तीव्रता का धमाका था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ। हम अभी दोनों मामलों को एक साथ जोड़ नहीं सकते।''

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पिछले माह 20 अक्टूबर को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था।

Advertisement
Tags :
Delhi blastdelhi newsHindi NewsPrashant Vihar blastदिल्ली में विस्फोटदिल्ली समाचारप्रशांत विहार में विस्फोटहिंदी समाचार