Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Boxing Glory in Brazil भारत को विश्व मुक्केबाजी कप में छह पदक, हितेश ने रचा इतिहास

भारत की मुक्केबाजी को मिला नया मुकाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल
Boxing Glory in Brazil भारतीय मुक्केबाजों ने ब्राजील के फोज डू इगुआकू में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए। इस अभियान में सबसे बड़ी उपलब्धि हितेश की रही, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत ने विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित किसी शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया था। हितेश विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के ओडेल कामारा चोट के चलते 70 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में रिंग में नहीं उतर सके।

Advertisement

इसके अलावा अभिनाश जामवाल ने 65 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थानीय दावेदार यूरी रेइस को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के जादुमणि सिंह मंदेंगबाम (50 किग्रा), मनीष राठौड़ (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए।

हितेश ने अपनी सफलता का श्रेय ब्राजील में टूर्नामेंट से पहले आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को दिया। उन्होंने कहा, “शिविर ने मुझे रणनीतिक बारीकियां सीखने में मदद की, जिससे मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सका। इस टूर्नामेंट ने हमें उच्चतम स्तर का अनुभव दिया और मुझे खुशी है कि मैं स्वर्ण पदक जीत सका।”

भारत ने इस प्रतियोगिता में 10 सदस्यीय दल उतारा था। यह पेरिस ओलंपिक के बाद टीम का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। इस प्रदर्शन से न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि यह 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक की तैयारी के लिहाज से भी अहम कदम साबित होगा।

मुख्य बिंदु 

  • भारत ने विश्व मुक्केबाजी कप में पहली बार हिस्सा लिया

  • हितेश बने स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय

  • कुल 6 पदक: 1 स्वर्ण, 1 रजत, 4 कांस्य

  • 10 सदस्यीय टीम ने भाग लिया

  • 2028 ओलंपिक की तैयारी को मिलेगी मजबूती

Advertisement
×