न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई लौटा विमान
Air India plane threat: एयर इंडिया की फ्लाइट AI119 ने मुंबई से न्यूयॉर्क (JFK) के लिए उड़ान भरी थी
मुंबई, 10 मार्च (एजेंसी)
Air India plane threat: न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद विमान को मुंबई वापस लौटना पड़ा। सोमवार सुबह मिली इस धमकी के बाद विमान को आपात स्थिति में लैंड कराया गया। विमान में 322 लोग, जिनमें 19 क्रू मेंबर्स शामिल थे। सभी सुरक्षित उतारे गए। अब सुरक्षा एजेंसियां आवश्यक जांच कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट AI119 ने मुंबई से न्यूयॉर्क (JFK) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान विमान के एक टॉयलेट में धमकी भरा नोट मिला। इसके तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को मुंबई वापस लाने का निर्णय लिया गया।
एयर इंडिया ने कहा...
एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "आज, 10 मार्च 2025 को, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही AI119 फ्लाइट में संभावित सुरक्षा खतरा पाया गया। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, विमान को मुंबई वापस लाया गया।"
सुरक्षा जांच जारी
मुंबई लौटने के बाद विमान की गहन सुरक्षा जांच की जा रही है। सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और एयरलाइन ने उन्हें वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
यात्रियों में हड़कंप
घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा, हालांकि एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।