ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Blast In Ordnance Factory: मध्य प्रदेश जबलपुर में आयुध कारखाने में विस्फोट, 15 लोग घायल

घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया
घायलों को अस्पताल ले जाते बचावकर्मी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

जबलपुर, 22 अक्तूबर (भाषा)

Blast In Ordnance Factory: मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के खमरिया में स्थित आयुध कारखाने में मंगलवार की सुबह एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए।

Advertisement

संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह नौ बज कर करीब 45 मिनट पर हुआ, जब कारखाने के री-फिलिंग सेक्शन में बमों में विस्फोटक सामग्री भरी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य कर्मचारी लापता है और उसके उस हिस्से में मलबे में फंसे होने की आशंका है जहां विस्फोट हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना भीषण था कि कुछ किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। खमरिया स्थित यह आयुध कारखाना रक्षा उत्पादन विभाग के तहत आने वाली प्रमुख गोला-बारूद उत्पादन इकाइयों में से एक है।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक लापता कर्मचारी की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट का कारण पता चल पाएगा। अधिकारी ने बताया कि कारखाने के फायर ब्रिगेड तथा सुरक्षा कर्मचारियों ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

Advertisement
Tags :
Explosion in Jabalpur Ordnance FactoryExplosion in Madhya Pradesh Ordnance FactoryExplosion in Ordnance FactoryHindi Newsआयुध फैक्ट्री में विस्फोटजबलपुर आयुध फैक्ट्री में विस्फोटमध्य प्रदेश आयुध फैक्ट्री में विस्फोटहिंदी समाचार