Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Blast in Israel: तीन बसों में सिलसिलेवार विस्फोट, चरमपंथियों के हमले का संदेह

Blast in Israel: ये विस्फोट 2000 के दशक में फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए विस्फोटों की याद दिलाते हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोरेंसिक कर्मी उस क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जहां तेल अवीव के दक्षिण में बैट याम में एक बस में विस्फोट हुआ था। रॉयटर्स
Advertisement

बैट याम (इस्राइल), 21 फरवरी (एपी)

Blast in Israel: मध्य इस्राइल में बृहस्पतिवार को तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए और प्राधिकारियों को इनके पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है। इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ।

Advertisement

ये विस्फोट उस दिन हुए जब युद्ध विराम समझौते के तहत हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद इस्राइल शोक में हैं। ये विस्फोट 2000 के दशक में फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने ‘चैनल 13 टीवी' को बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किये गये। इस्राइली पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें ‘टाइमर' लगे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ता बरामद किये गये बमों को निष्क्रिय करने में जुटा है। शहर के मेयर त्जिवका ब्रॉट ने कहा कि यह चमत्कार है कि इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि ये बस अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद खड़ी थीं।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि वह अपने सैन्य सचिव से ताजा जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ‘शिन बेट' आंतरिक सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने इस्राइली टीवी को बताया, ‘‘हमें यह पता लगाना है कि क्या एक ही संदिग्ध ने बसों में विस्फोटक रखे थे या इसमें कई लोग शामिल थे।''

सरग्रॉफ ने बताया कि बृहस्पतिवार को इस्तेमाल किए गए विस्फोटक ‘वेस्ट बैंक' में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते जुलते थे, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया। हमास द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को किए हमले के बाद से इस्राइली सेना ने ‘वेस्ट बैंक' में संदिग्ध फलस्तीनी चरपंथियों पर कई बार हमले किए है।

खुद को हमास के ‘कस्साम ब्रिगेड्स' की शाखा बताने वाले एक समूह ने ‘टेलीग्राम' ऐप पर लिखा, ‘‘जब तक हमारी जमीन पर कब्जा रहेगा, तब तक हम अपने शहीदों का बदला लेना नहीं भूलेंगे।'' बहरहाल, ‘वेस्ट बैंक' के तुलकरम शहर के इस समूह ने बस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

बंधक बनाए गए बच्चों की पहचान हुई लेकिन हमास का दिया शव उनकी मां का नहीं: इस्राइल

इस्राइली सेना ने शुक्रवार सुबह बताया कि बंधक बनाये गये दो बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है लेकिन हमास द्वारा दिया गया एक अन्य शव इन लड़कों की मां का नहीं है। हमास चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को ये चार शव सौंपे थे। इस्राइल ने 83 वर्षीय ओडेड लिफ्शिट्ज का शव प्राप्त होने की पुष्टि की।

ओडेड को हमास द्वारा सात अक्टूबर 2023 को किए गए हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था। इन हमलों के बाद इस्राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया था। इस्राइली रक्षा बलों ने एक बयान में बताया कि दो बच्चों- एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन' ने इस्राइल पुलिस के सहयोग से की और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, बंधक बनाए गए इन बच्चों नवंबर 2023 में हत्या कर दी गयी थी।

सेना ने साथ ही बताया कि सौंपा गया एक अन्य शव उन लड़कों की मां शिरी बिबास या किसी अन्य बंधक का नहीं है। इस्राइली सेना ने शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, “हमास चरमपंथी संगठन ने समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है। समझौते के तहत हमास चार मृतक बंधकों को वापस करने के लिए बाध्य है।”

सेना के मुताबिक, “हम मांग करते हैं कि हमास हमारे सभी बंधकों के साथ शिरी को भी घर वापस भेजे।” हमास ने इस्राइल के इस बयान पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि शव लड़कों की मां का नहीं था। संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा, ‘‘हमास ने न केवल एरियल और केफिर बिबास (चार वर्षीय और 10 माह के बच्चों) की निर्मम हत्या की, बल्कि उनकी मौत के बाद भी हर बुनियादी नैतिक मूल्य का उल्लंघन करना जारी रखा।''

उन्होंने कहा कि इस्राइल मांग करता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ‘‘इस जघन्य अपराध'' की निंदा करे और बच्चों मां शिरी बिबास को उसके परिवार के पास तुरंत वापस भेजने की मांग करे।

Advertisement
×