अमृतसर में विस्फोट, संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी ढेर
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ यह विस्फोट इतना जोरदार था कि व्यक्ति के दोनों हाथ उड़ गए।
बॉर्डर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सतिंदर सिंह ने कहा कि उस व्यक्ति का बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) जैसे किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने का संदेह है। डीआईजी ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा वह व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेने आया था। विस्फोटक उसके हाथों में था, तभी उसमें विस्फोट हुआ। डीआईजी के अनुसार, पुलिस को उसकी जेब से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि उसका किसी आतंकवादी संगठन से संबंध था। ‘फॉरेंसिक' टीम यह पता लगा रही है कि यह आईईडी विस्फोट था या ग्रेनेड विस्फोट।
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कुछ एजेंसियां राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन प्रशासन ऐसे मामलों से सख्ती से निपट रहा है।
विपक्षी दलाें का 'आप' सरकार पर निशाना
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राज्य में सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, ‘यह घटना ‘आप' के कुशासन के तहत राज्य की आंतरिक सुरक्षा के पूर्ण पतन को दर्शाती है।' शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी ‘आप' सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है।