ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, BJP के अहंकार के कारण 'राम' ने उन्हें 241 पर रोक दिया

नयी दिल्ली, 14 जून (ट्रिब्यून) BJP vs RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अहंकार आ गया था, इसी...
इंद्रेश कुमार की फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 14 जून (ट्रिब्यून)

BJP vs RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अहंकार आ गया था, इसी कारण लोकसभा चुनाव में उसे भगवान राम ने 241 सीटों पर रोक दिया और जो राम विरोधी हैं वह 234 पर हैं।

Advertisement

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर 2024 लोकसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो जिन्होंने राम की भक्ति की, उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया। इसलिए उन्हें 241 पर रोक दिया गया।

इससे पहले मोहन भागवत ने मणिपुर में शांति बहाली नहीं होने पर चिंता जताई थी। उन्होंने इसको लेकर नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा कि मणिपुर आग में जल रहा है।

Advertisement
Tags :
BJP vs RSSHindi NewsLok Sabha Election Result 2024Narendra Modiनरेंद्र मोदीभाजपाभाजपा बनाम आरएसएसलोकसभा चुनाव परिणाम 2024हिंदी समाचार