Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

BJP leader Murder: सोनीपत में होली की रात BJP नेता की गोली मारकर हत्या

BJP leader Murder: मृतक सुरेंद्र जवाहरा भाजपा मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 15 मार्च (हप्र)

BJP leader Murder: हरियाणा के गोहाना क्षेत्र के जवाहरा गांव में होली के दिन भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। 42 वर्षीय सुरेंद्र जवाहरा को हमलावर ने सरेआम गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र गांव में नंबरदार भी थे।

Advertisement

सुरेंद्र जवाहरा होली के दिन देर शाम गांव की गली में मौजूद थे, तभी उनका पड़ोसी वहां आया और उन पर गोलियां चला दीं। जान बचाने के लिए सुरेंद्र एक दुकान में घुस गए, लेकिन हमलावर ने उनका पीछा किया और सिर में और गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।

जमीन विवाद की आशंका

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने अपनी हमलावर की बुआ की जमीन खरीदी थी, जिससे वह नाराज था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उन्हें जमीन पर पैर न रखने की धमकी दी थी। हाल ही में सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई, जिससे नाराज होकर पड़ोसी ने माथे और पेट में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

बीजेपी में अहम पद पर थे सुरेंद्र

पहले सुरेंद्र जवाहरा आईएनएलडी (INLD) से जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी (BJP) जॉइन कर ली। 2021 में भाजपा ने उन्हें पंचायती राज विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही गोहाना सदर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां की मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×