Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अन्न भाग्य योजना के चावल चोरी करने के मामले में BJP नेता गिरफ्तार

कलबुर्गी (कर्नाटक), 17 जुलाई (भाषा) BJP leader arrested: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मणिकांत राठौड़ को अन्न भाग्य योजना के लिए निर्धारित चावल की चोरी करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कलबुर्गी (कर्नाटक), 17 जुलाई (भाषा)

BJP leader arrested: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मणिकांत राठौड़ को अन्न भाग्य योजना के लिए निर्धारित चावल की चोरी करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

शाहपुर पुलिस ने राठौड़ को जिला मुख्यालय कलबुर्गी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया, ‘‘मणिकांत को यादगीर जिले के शाहपुर में एक सरकारी गोदाम से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 6077 क्विंटल चावल की चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।''

भाजपा नेता को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पूछताछ की अनदेखी की। इसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

राठौड़ ने 2023 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे के खिलाफ लड़ा था और वह हार गए थे। अन्न भाग्य योजना के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार के सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।

Advertisement
×