हरियाणा में माफिया से सख्ती से निपटे या कुर्सी छोड़े भाजपा सरकार
कनाडा, दुबई व आस्ट्रेलिया सहित कई देशों से हरियाणा में गैंग को कंट्रोल कर रहे गैंगस्टरों के नाम का खुलासा करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई उत्तर भारत के राज्यों की बैठक में खुद प्रदेश सरकार ने स्वीकार किया था कि हरियाणा में 80 गैंग एक्टिव हैं।
एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि अगर सरकार सख्ती से काम करे और साहसिक फैसले ले तो पुलिस को कार्रवाई करने में जरा भी देरी नहीं लगेगी। एक डीएसपी द्वारा भाजपा नेता से माफी मांगने के वायरल हुए वीडियो को इसी संदर्भ मुद्दा बनाते हुए उन्होंने कहा कि जब पुलिस के अधिकारियों से ही पब्लिक प्लेटफार्म पर भाजपा नेताओं से माफी मंगवाई जाएगी तो पुलिस का मनोबल गिरना स्वभाविक है।
अभय को धमकी मिलना गंभीर बात
कांग्रेस नेता ने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के साथ उनका राजनीतिक विरोध हो सकता है लेकिन उन्हें धमकी मिलना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इनेलो के अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी का मर्डर हो चुका है। सुरजेवाला ने कहा कि अकेले विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को भी धमकियां मिल रही हैं।