ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में माफिया से सख्ती से निपटे या कुर्सी छोड़े भाजपा सरकार

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सुरजेवाला का नायब सरकार पर कड़ा प्रहार
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला चंडीगढ़ में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए।
Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अलावा प्रदेश के जिलों में पिछले कुछ महीनों में हुई क्राइम की घटनाओं का ब्योरा पेश करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि गीता की उपदेशस्थली हरियाणा को माफिया और क्राइम लैंड बना दिया है। सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा – आज हालात ऐसे हैं कि अगर भगवान भी उतर कर धरती पर आ जाएं तो उन्हें भी जेड प्लस सिक्योरिटी की जरूरत पड़ेगी।रविवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, इससे कहीं न कहीं सरकार का संरक्षण होने की भी बू आ रही है। प्रदेश सरकार पर क्राइम को कंट्रोल करने में नाकाम रहने के आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करे और बदमाशों पर नकेल कसे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो भाजपा को कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।

कनाडा, दुबई व आस्ट्रेलिया सहित कई देशों से हरियाणा में गैंग को कंट्रोल कर रहे गैंगस्टरों के नाम का खुलासा करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई उत्तर भारत के राज्यों की बैठक में खुद प्रदेश सरकार ने स्वीकार किया था कि हरियाणा में 80 गैंग एक्टिव हैं।

Advertisement

एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि अगर सरकार सख्ती से काम करे और साहसिक फैसले ले तो पुलिस को कार्रवाई करने में जरा भी देरी नहीं लगेगी। एक डीएसपी द्वारा भाजपा नेता से माफी मांगने के वायरल हुए वीडियो को इसी संदर्भ मुद्दा बनाते हुए उन्होंने कहा कि जब पुलिस के अधिकारियों से ही पब्लिक प्लेटफार्म पर भाजपा नेताओं से माफी मंगवाई जाएगी तो पुलिस का मनोबल गिरना स्वभाविक है।

अभय को धमकी मिलना गंभीर बात

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के साथ उनका राजनीतिक विरोध हो सकता है लेकिन उन्हें धमकी मिलना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इनेलो के अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी का मर्डर हो चुका है। सुरजेवाला ने कहा कि अकेले विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को भी धमकियां मिल रही हैं।

 

 

Advertisement

Related News