ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bijnor road accident: यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत

दूल्हा-दुल्हन झारखंड से शादी के बाद बिजनौर स्थित अपने घर लौट रहे थे
मौके पर पहुंचे अधिकारी। सोशल मीडिया वीडियो ग्रैब
Advertisement

बिजनौर, 16 नवंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Bijnor road accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। धामपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार और टेंपो के बीच हुई भीषण टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन खाई में गिर गए।

Advertisement

दूल्हा विशाल और दुल्हन खुशी अपने परिवार के साथ झारखंड से शादी के बाद बिजनौर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तड़के करीब डेढ़ बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से परिवार ने टेंपो किराए पर लिया। धामपुर के तिबड़ी गांव की ओर जाते समय, एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टेंपो को टक्कर मार दी।

टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों वाहन खाई में गिर गए। हादसे में टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के चार सदस्य—खुर्शीद, मुमताज, रूबी, और बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो चालक अजब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्रेटा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। वाहन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Advertisement
Tags :
Bijnor bride and groom deathBijnor road accidentbride and groom accidentHindi Newsदूल्हा दुल्हन दुर्घटनाबिजनौर दूल्हा दुल्हन मौतबिजनौर सड़क हादसाहिंदी समाचार