Bihar News : चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी के आश्रम में मौन व्रत रखा
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जन सुराज पार्टी को मिली करारी हार के बाद बृहस्पतिवार को एक दिन का मौन व्रत रखा। जन सुराज पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार,...
Advertisement
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जन सुराज पार्टी को मिली करारी हार के बाद बृहस्पतिवार को एक दिन का मौन व्रत रखा। जन सुराज पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, किशोर ने पश्चिम चंपारण जिले में महात्मा गांधी द्वारा करीब एक सदी पहले स्थापित भीतिहरवा आश्रम में पहुंचकर मौन व्रत रखा। महात्मा गांधी के प्रति गहरा सम्मानभाव रखने के लिए जाने जाने वाले किशोर ने तीन वर्ष पहले यहीं से 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की थी जो पिछले वर्ष गांधी जयंती के दिन जन सुराज पार्टी के गठन के साथ समाप्त हुई थी। किशोर (48) पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनोज भारती सहित अन्य नेताओं के साथ आश्रम पहुंचे। उन्होंने वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद मौन उपवास शुरू किया।
Advertisement
Advertisement
×

