USISPF सम्मेलन में बड़ा संकेत : भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की राह साफ
वॉशिंगटन, 3 जून (एजेंसी) India-US Trade Deal भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते की घोषणा जल्द हो सकती है। अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने संकेत दिए हैं कि दोनों देशों ने ऐसे साझा बिंदु तलाश लिए...
वॉशिंगटन, 3 जून (एजेंसी)
India-US Trade Deal भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते की घोषणा जल्द हो सकती है। अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने संकेत दिए हैं कि दोनों देशों ने ऐसे साझा बिंदु तलाश लिए हैं, जहां उनके आर्थिक हित एक-दूसरे से मेल खाते हैं। उन्होंने कहा, “हमें वह रास्ता मिल गया है जो भारत और अमेरिका—दोनों के लिए काम करता है। इसलिए, मुझे लगता है कि व्यापार समझौता अब ज्यादा दूर नहीं है।”
लुटनिक यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के आठवें संस्करण में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भारत और अमेरिका ने बातचीत की मेज पर सही लोगों को बैठाया, तो वास्तविक प्रगति संभव हुई। हमने सही संतुलन खोज लिया है।
क्वाड देशों के उद्योगपतियों को मिला वैश्विक नेतृत्व सम्मान
सम्मेलन में USISPF ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2025 भी प्रदान किए गए। यह सम्मान आईबीएम के चेयरमैन अर्विंद कृष्णा, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, और हिटाची के कार्यकारी चेयरमैन तोशिआकी हिगाशीहारा को दिया गया। इन तीनों को अमेरिका, भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला।
यह पहला अवसर है जब क्वाड समूह—भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया—से संबंधित शीर्ष उद्योगपतियों को USISPF शिखर सम्मेलन में एक साथ सम्मानित किया गया।
रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह व्यापार समझौता आकार लेता है, तो यह दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच रणनीतिक सहयोग को नई दिशा देगा और वैश्विक व्यापार पर भी दूरगामी असर डालेगा।