Storm in America: तूफान से प्रभावित एशविले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे बाइडेन, मृतकों की संख्या 100 के पार पहुंची
उत्तर कैरोलाइना का एशविले शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित
अटलांटा (अमेरिका), 1 अक्टूबर (एपी)
Storm in America: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि वह तूफान ‘हेलेन' से मची तबाही के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को उत्तर कैरोलाइना जाएंगे।
इस तूफान ने दक्षिणपूर्वी अमेरिका में तबाही मचायी है और उत्तर कैरोलाइना का एशविले शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस तूफान के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 100 के पार चली गयी है।
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राज्य में मृतकों की संख्या 17 से बढ़कर 25 हो गयी है। एशविले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह रालेघ जाएंगे तथा एशविले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी 'जल्द से जल्द'' जॉर्जिया और फ्लोरिडा में तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की योजना है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तूफान हेलेन से मची व्यापक तबाही से निपटने के तरीके को लेकर बाइडन प्रशासन की आलोचना की है।