Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईडी के नाम पर फर्जी समन से सावधान, क्यूआर कोड से करें जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को जनता को सतर्क करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कई लोगों को ईडी के नाम पर फर्जी समन भेजकर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने के मामले सामने आए हैं। अब ईडी ने ऐसी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को जनता को सतर्क करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कई लोगों को ईडी के नाम पर फर्जी समन भेजकर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने के मामले सामने आए हैं। अब ईडी ने ऐसी धोखाधड़ी रोकने के लिए डिजिटल समन सत्यापन प्रणाली शुरू की है। इसके तहत हर असली समन पर क्यूआर कोड और विशिष्ट पासकोड अंकित होगा, जिससे कोई भी व्यक्ति इसकी ऑनलाइन जांच कर सकेगा।

ईडी ने बताया कि अब सभी समन कंप्यूटर प्रणाली से तैयार किए जाएंगे, जिन पर अधिकारी के हस्ताक्षर, मुहर, सरकारी ईमेल, पता और फोन नंबर लिखे होंगे। संदिग्ध समन की जांच दो तरीकों से की जा सकती है। पहला, क्यूआर कोड स्कैन करके। जब आप समन पर छपा क्यूआर कोड स्कैन करेंगे तो ईडी की वेबसाइट पर पहुंचेंगे। वहां समन पर लिखा पासकोड दर्ज करें। सही जानकारी भरने पर स्क्रीन पर समन से जुड़ी पूरी जानकारी (जैसे नाम, तारीख, अधिकारी का नाम आदि) दिखाई देगी। दूसरे तरीके में वेबसाइट पर समन क्रमांक डालकर पता लगाया जा सकता है।

Advertisement

वेबसाइट पर समन क्रमांक और पासकोड डालें। अगर समन असली है, तो पूरा विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×