ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bengaluru stampede बेंगलुरु में भगदड़ मामले में आरसीबी और प्रबंधन कंपनी के अधिकारी हिरासत में लिए में

बेंगलुरु, 6 जून (एजेंसी) Bengaluru stampede इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के दौरान बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक...
Advertisement

बेंगलुरु, 6 जून (एजेंसी)

Bengaluru stampede इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के दौरान बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को आरसीबी और आयोजन प्रबंधन कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कुछ अधिकारियों को हिरासत में लिया है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को आदेश दिया है कि भगदड़ मामले में आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजर और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। प्रारंभिक जांच में उनके ऊपर लापरवाही के आरोप लगे हैं और प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह था मामला

बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे थे, जिससे भगदड़ मची। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल और कई की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
DNA EntertainmentIPL celebrationKarnataka policeRCB officialsआईपीएलआरसीबीकर्नाटक पुलिसBengaluru stampedeडीएनए एंटरटेनमेंटबेंगलुरु भगदड़