बंगाल भाजपा प्रमुख की पत्नी के दो जगह मतदाता पहचान पत्र, ईसी ने दिए जांच के आदेश
शादी से पहले और बाद में बने पहचान पत्रों में सरनेम अलग व ईपीआईसी नंबर अलग-अलग
Advertisement
कोलकाता, 23 मई (एजेंसी)निर्वाचन आयोग ने उस शिकायत की जांच शुरू कर दी है जिसमें आरोप है कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की पत्नी के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मंत्री की पत्नी कोयल मजूमदार के पास अलग-अलग ईपीआईसी नंबर वाले बालुरघाट और जलपाईगुड़ी में दो मतदाता पहचान पत्र पंजीकृत है।
एक कोयल चौधरी के नाम से था, जबकि दूसरा कार्ड शादी के बाद कोयल मजूमदार के नाम से जारी हुआ है। अधिकारी ने कहा, अगर उन्होंने फॉर्म 18 जमा किया होता तो इससे बचा जा सकता था। चूंकि ईपीआईसी नंबर और उपनाम अलग-अलग थे इसलिए गलती का तुरंत पता नहीं चल सका। अब हम तस्वीरों और अन्य व्यक्तिगत विवरणों की जांच कर रहे हैं।
Advertisement
आयोग के सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल ने जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारियों से इस मामले पर जल्द से जल्द रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
Advertisement