Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीसीएस छात्र अपहरण केस का आरोपी सुमित सूद गिरफ्तार

रक्षाबंधन के दिन लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन छात्रों के मामले में आरोपी किडनैपर सुमित सूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद कभी बीसीएस का छात्र रह चुका है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रक्षाबंधन के दिन लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन छात्रों के मामले में आरोपी किडनैपर सुमित सूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद कभी बीसीएस का छात्र रह चुका है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि आरोपी सुमित सूद मूल रूप से कोटखाई का रहने वाला है और व्यापार में भारी घाटे के बाद वित्तीय संकट में था। इसी वजह से उसने बीसीएस के छात्रों के अपहरण की योजना बनाई। रविवार को तीनों छात्र आउटिंग के लिए स्कूल से बाहर निकले थे। स्कूल के पास से ही आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अपनी कार में बिठाया और ऑकलैंड छोड़ने का झांसा दिया। संजौली से आगे कोटखाई मार्ग पर ले जाते हुए आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर बच्चों को धमकाया और उन्हें अपने घर ले गया। उस समय आरोपी का परिवार राखी के मौके पर शिमला में था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक धारदार हथियार, रस्सी, टेप के अलावा एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद की, जो उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। घर पहुंचाने के बाद आरोपी ने अभिभावकों से फिरौती की मांग भी की। जांच में पता चला कि आरोपी तीसरी से आठवीं कक्षा तक बीसीएस में पढ़ चुका है और बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन पिछले कई दिनों से वह स्कूल के आसपास रेकी कर रहा था।

रौनक बना हीरो

Advertisement

बिशप कॉटन स्कूल से तीन बच्चों के अपहरण के बाद जहां प्रदेशभर में सनसनी फैल गई, वहीं एक युवक की सतर्कता और साहस ने इन मासूमों की जान बचा ली। कोटखाई के पुजैली गांव के रौनक शर्मा ने जिस बुद्धिमत्ता, विवेक और साहस का परिचय दिया, वह पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में रौनक शर्मा को सरकारी स्तर पर सम्मानित किया। रौनक शर्मा ने पुलिस को अहम सुराग मुहैया कराए, उससे अपहरणकर्ता को जल्द पकड़ा गया और तीनों बच्चे सुरक्षित वापस लाए जा सके।

सीएम सुक्खू ने पुलिस को दी बधाई

लापता बच्चों को 24 घंटे के भीतर खोजने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को बधाई दी और कहा कि बच्चों की किडनैपिंग क्यों की गई, इसकी जांच चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे लापता होने के बाद वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे और डीजीपी और एसपी शिमला से फीडबैक ले रहे थे।

Advertisement
×