Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Basant Panchami Amrit Snan: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी

Basant Panchami Amrit Snan: अखाड़ों का स्नान दोपहर तक संपन्न होने की संभावना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नागा साधु सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। पीटीआई फोटो
Advertisement

महाकुंभ नगर, 3 फरवरी (भाषा)

Basant Panchami Amrit Snan: महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।''

सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर प्रमुख सचिव (गृह) और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के साथ मिलकर तड़के साढ़े तीन बजे से ही महाकुंभ में स्नान संबंधी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अमृत स्नान निर्विघ्न रूप से जारी है और प्रथम अखाड़े ने अपना पारंपरिक स्नान पूरा कर लिया है। इसी के साथ ही विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं का भी अमृत स्नान के लिए संगम घाट पर आगमन शुरू हो गया है। इस क्रम में सबसे पहले संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के साधु संतों और पीठाधीश्वर ने संगम घाट पर पहुंचकर स्नान किया।

अखाड़ों का स्नान दोपहर तक संपन्न होने की संभावना है। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ की घटना के बाद यह अमृत स्नान हो रहा है।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 लोग घायल हो गए थे। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह चार बजे तक 17 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगा ली जबकि 13 जनवरी से अभी तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं।

सरकार का अनुमान है कि सोमवार को पांच करोड़ लोग स्नान करेंगे। मुख्यमंत्री ने मेला प्रशासन और पुलिस को किसी त्रुटि के बिना बसंत पंचमी पर सकुशल स्नान संपन्न कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और एडीजी भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को देख रहे हैं।

इसके अलावा, सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन इलेवन' के जरिए भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी।

वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं। कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए जारी कार्यक्रम के मुताबिक, अखाड़ों में सबसे पहले संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा, निरंजनी और आनंद अखाड़ा और जूना एवं आवाहन अखाड़ा के साधु-संत स्नान करेंगे।

इसके बाद, बैरागी संतों के निर्मोही अनी, पंच दिगंबर अनी और पंच निर्वाणी अनी अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे। इसके बाद, उदासीन अखाड़ों में नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ों के साधु-संत स्नान करेंगे।

Advertisement
×