स्कूल पर गिरा बांग्लादेश वायुसेना का विमान, 19 की मौत
बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर यहां उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 गंभीर रूप से घायल हो...
ढाका में कॉलेज परिसर में गिरे विमान के मलबे के पास राहत एवं बचाव र्ग्य में जुटे अग्निशमन कर्मी और सेना के जवान।-रायटर
Advertisement
बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर यहां उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें ज्यादा विद्यार्थी हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ की चार मंजिला इमारत पर क्रैश हुआ और उसमें आग लग गयी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विमान ने दोपहर एक बजकर छह मिनट पर उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देश की अंतरिम सरकार ने 22 जुलाई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement