Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बोन टेस्ट में खुलासा-आरोपी नाबालिग नहीं
Baba Siddique Murder Case: पुलिस अधिकारी ने की पुष्टि
Advertisement
मुंबई, 14 अक्तूबर (भाषा)
Baba Siddique Murder Case महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में आरोपी धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं है। मुंबई पुलिस द्वारा किए गए बोन टेस्ट में यह पुष्टि हुई है, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
शनिवार को बांद्रा में सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप (19) को गिरफ्तार किया गया है। कश्यप के वकील ने दावा किया था कि वह नाबालिग है, जिसे अदालत ने परीक्षण के आदेश के बाद खारिज कर दिया।
कश्यप को 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इसी मामले में पुणे से प्रवीण लोणकर (28) को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस हत्या की साजिश में शामिल था।
Advertisement