धुआंधार प्रचार : वार-पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि राजद और कांग्रेस के बीच अंदरूनी कलह चल रही है। उन्होंने कहा कि नामांकन वापसी से एक दिन पहले दोनों दलों में जबरदस्त झगड़ा हुआ, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद का नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बने। लेकिन, राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर यह पद अपने लिए तय करवाया। उन्होंने कहा, ‘राजद ने बिहार को कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार की भूमि बनाया। कांग्रेस और राजद बिहार की पहचान मिटाना चाहते हैं, घुसपैठियों की रक्षा करना चाहते हैं।... ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, लेकिन कांग्रेस का पहला परिवार यहां बेचैन था।’
प्रधानमंत्री ने आरा में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, ‘राजग का घोषणा पत्र बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित एक दूरदर्शी दस्तावेज है, जबकि जंगलराज वाले झूठे वादों का पुलिंदा लेकर आए हैं।’ उन्होंने कहा कि बिहार में देश की सबसे अधिक युवा आबादी है, इसलिए हमारा घोषणा पत्र युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन पर केंद्रित है।
नवादा में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें मगध और बिहार की पुरानी गौरवगाथा को फिर से स्थापित करना है। हमें ‘विकसित बिहार’ बनाना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद नेताओं की हकीकत जानती है, एक परिवार राज्य का सबसे भ्रष्ट है और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट है।
जनसभाओं के बाद प्रधानमंत्री ने रविवार शाम पटना में ‘रोडशो’ का नेतृत्व किया। इसके बाद वह पटना साहिब गुरुद्वारा भी गये।
ट्रंप से डरते हैं मोदी, अदाणी-अंबानी के रिमोट से चलते हैं : राहुल
बेगूसराय (एजेंसी) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह न केवल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, बल्कि बड़े कारोबारी घरानों के रिमोट कंट्रोल के इशारे पर काम करते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने बिहार के बेगूसराय जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बड़ी छाती होना ताकतवर होने की निशानी नहीं है। महात्मा गांधी को देखिए, उनका शरीर कमजोर था, लेकिन उन्होंने उस वक्त की महाशक्ति ब्रिटिश हुकूमत को झुका दिया। दूसरी ओर हमारे नरेंद्र मोदी हैं, जो 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब ट्रंप का फोन आया तो उन्हें घबराहट का दौरा पड़ गया और पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिन में खत्म हो गया। वह न सिर्फ ट्रंप से डरते हैं, बल्कि अदाणी और अंबानी के रिमोट से चलते हैं।’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी समेत मोदी सरकार के सभी बड़े फैसले छोटे कारोबारियों को खत्म करके बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए थे।
राहुल ने कहा, ‘हमारी सोच अलग है। हम छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आपके मोबाइल और टी-शर्ट पर ‘मेड इन चाइना’ की जगह ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो।’ उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन को बिहार में सत्ता मिली, तो उसकी सरकार हर वर्ग के लिए काम करेगी, किसी एक जाति या समुदाय के लिए नहीं। राहुल ने युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कहा, ‘प्रधानमंत्री युवाओं को रील्स देखने को कहते हैं ताकि उनका ध्यान असली मुद्दों से हट जाए और वे बेरोजगारी जैसे सवाल न पूछें।’
तेजस्वी ने शपथ ग्रहण की बताई तारीख
राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन अगली सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा।’
जन सुराज समर्थक की हत्या में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार
बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक अनंत सिंह को जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, यादव की हत्या बृहस्पतिवार को पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में हुई थी, जब वह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तीनों आरोपियों की मौजूदगी घटना स्थल पर पाई गई है।
कई आपराधिक मामलों में नामजद और स्थानीय दबंग माने जाने वाले अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं। अनंत सिंह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।
दुलार चंद यादव, 1990 के दशक के कुख्यात अपराधी माने जाते थे और अनंत सिंह के प्रतिद्वंद्वी थे। वह प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े पीयूष प्रियदर्शी का समर्थन कर रहे थे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, ‘यह कार्रवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी। बिहार में हर दिन हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं, यही तो असली जंगलराज है।’
