Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Attack on BSF team: बांग्लादेशी तस्करों ने BSF दल पर किया हमला, जवान घायल, एक तस्कर ढेर

Attack on BSF team: ये तस्कर मवेशी और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी के इरादे से आए थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 मार्च (ट्रिन्यू)

Attack on BSF team: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में रायगंज सीमा के पास शनिवार तड़के बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात तस्कर मारा गया।

Advertisement

करीब 15-20 बांग्लादेशी तस्कर भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिनका साथ कुछ स्थानीय भारतीयों ने भी दिया। BSF सूत्रों के मुताबिक, ये तस्कर मवेशी और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी के इरादे से आए थे। BSF दल ने घुसपैठियों को रोकने और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने धारदार हथियारों, लाठियों और पत्थरों से जवानों पर हमला कर दिया।

BSF का जवाबी एक्शन

BSF जवानों ने आत्मरक्षा में स्टन ग्रेनेड और PAG जैसे गैर-घातक हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन हमलावर पीछे हटने को तैयार नहीं थे। वे जवानों से हथियार छीनने की कोशिश करने लगे। इस संघर्ष में एक BSF जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में जवान ने अपनी INSAS राइफल से गोली चलाई, जिसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

एक तस्कर की मौत, कई फरार

इस संघर्ष के दौरान एक अज्ञात तस्कर की मौत हो गई, जबकि बाकी तस्कर भागने में सफल रहे। मौके से दो गाय, एक लोहे की तलवार और कई लाठियां बरामद की गईं। BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा तारबंदी के उल्लंघन के निशान भी पाए हैं।

पिछले हफ्ते भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि यह पिछले एक हफ्ते में BSF पर दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 28 फरवरी को त्रिपुरा सीमा पर भी बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवानों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था और एक तस्कर मारा गया था।

जवान की हालत स्थिर

हमले में घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। BSF की ओर से मामले की गहन जांच की जा रही है और सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के उपाय किए जा रहे हैं।

Advertisement
×