मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Attack in Mexico: मेक्सिको के इरापुआतो में जश्न के दौरान हमला, 12 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी, 26 जून (एपी) Attack in Mexico: मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर में एक समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना बुधवार को हुई जब लोग...
Advertisement

मेक्सिको सिटी, 26 जून (एपी)

Attack in Mexico: मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर में एक समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

घटना बुधवार को हुई जब लोग सड़कों पर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जश्न मना रहे थे। ऑनलाइन प्रसारित हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलीबारी के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इरापुआतो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज करवांतेज ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों की संख्या 12 हो गई है जबकि लगभग 20 अन्य लोग घायल हैं। राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Attack in Mexicofiring at ceremonyGuanajuatoHindi NewsIrapuato newsWorld newsइरापुआतो समाचारगुआनाजुआतोमेक्सिको में हमलावर्ल्ड न्यूजसमारोह में फायरिंगहिंदी समाचार