Attack in Mexico: मेक्सिको के इरापुआतो में जश्न के दौरान हमला, 12 लोगों की मौत
मेक्सिको सिटी, 26 जून (एपी) Attack in Mexico: मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर में एक समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना बुधवार को हुई जब लोग...
Advertisement
मेक्सिको सिटी, 26 जून (एपी)
Attack in Mexico: मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर में एक समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
घटना बुधवार को हुई जब लोग सड़कों पर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जश्न मना रहे थे। ऑनलाइन प्रसारित हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलीबारी के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
Advertisement
इरापुआतो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज करवांतेज ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों की संख्या 12 हो गई है जबकि लगभग 20 अन्य लोग घायल हैं। राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है।
Advertisement
×

