मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Attack in Colombia: कोलंबिया में कार बम विस्फोट, हेलीकॉप्टर हमले में 13 लोगों की मौत

Attack in Colombia: कोलंबिया में एक कार में बम विस्फोट होने और एक पुलिस हेलीकॉप्टर पर हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बृहस्पतिवार को हुई...
कोलम्बियाई एयरोस्पेस फ़ोर्स बेस के पास एक मालवाहक वाहन में हुए विस्फोट के बाद मलबे के पास काम करते सुरक्षा बल और फ़ोरेंसिक टीम के सदस्य। रॉयटर्स
Advertisement

Attack in Colombia: कोलंबिया में एक कार में बम विस्फोट होने और एक पुलिस हेलीकॉप्टर पर हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बृहस्पतिवार को हुई दोनों घटनाओं के लिए कोलंबिया के रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज के बागियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें आमतौर पर ‘एफएआरसी' के नाम से जाना जाता है। पेट्रो ने ‘एक्स' पर कहा कि हेलीकॉप्टर हमले में आठ पुलिस अधिकारी मारे गए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि विमान उत्तरी कोलंबिया के एंटिओक्विया क्षेत्र में कोका पत्ती की फसलों को नष्ट करने के लिए कर्मियों को लेकर जा रहा था। कोका पत्ती कोकीन के लिए कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होती है।

एंटिओक्विया के गवर्नर आंद्रेस जूलियन ने ‘एक्स' पर कहा कि कोका पत्ती की फसलों के ऊपर से उड़ते समय एक ड्रोन ने हेलीकॉप्टर पर हमला किया। कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि हमले के कारण विमान में आग लग गई।

इस बीच, दक्षिण-पश्चिमी शहर कैली के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से भरे एक वाहन में एक सैन्य विमानन स्कूल के पास विस्फोट हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

पेट्रो ने शुरू में हेलीकॉप्टर हमले के लिए देश के सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करी गिरोह ‘गल्फ क्लैन' को दोषी ठहराया था। एफएआरसी के बागी क्रांतिकारी और गल्फ क्लैन के सदस्य एंटिओक्विया में सक्रिय हैं। एफएआरसी ने 2016 में सरकार के साथ शांति समझौते को अस्वीकार कर दिया था।

Advertisement
Tags :
Colombia car bomb blastColombia helicopter attackColombia newsHindi NewsWorld newsकोलंबिया कार बम विस्फोटकोलंबिया समाचारकोलंबिया हेलीकॉप्टर हमलावर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार