Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

OP Sindoor पर टिप्पणी मामले में हरियाणा में निजी यूनिवर्सिटी में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर गिरफ्तार

सोनीपत, 18 मई (भाषा) Comment on Operation Sindoor: हरियाणा के सोनीपत में एक निजी विश्वविद्यालय के ‘एसोसिएट प्रोफेसर' को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अली खान महमूदाबाद। फोटो स्रोत X@Mahmudabad
Advertisement

सोनीपत, 18 मई (भाषा)

Comment on Operation Sindoor: हरियाणा के सोनीपत में एक निजी विश्वविद्यालय के ‘एसोसिएट प्रोफेसर' को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता की शिकायत पर अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। राई के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने फोन पर कहा, “अली खान महमूदाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी कुछ टिप्पणियों के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में टिप्पणी को लेकर एसोसिएट प्रोफेसर को नोटिस भेजा था।

गत 12 मई को जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि आयोग ने सोनीपत में अशोका विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख महमूदाबाद द्वारा ‘‘7 मई को या उसके आसपास'' दिए गए ‘‘सार्वजनिक बयानों/टिप्पणियों'' का स्वत: संज्ञान लिया है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत छह मई की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए थे।

एसोसिएट प्रोफेसर ने बाद में कहा था कि आयोग ने उनकी टिप्पणी को ‘‘गलत तरीके से पढ़ा'' है। महमूदाबाद ने ‘एक्स' पर कहा था, “...मुझे आश्चर्य है कि महिला आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मेरे पोस्ट को इस हद तक गलत तरीके से पढ़ा और समझा कि उन्होंने उसका अर्थ ही बदल दिया।” वहीं इस संबंध में अशोका विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य ने कहा, हम मामले के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, पुलिस के साथ सहयोग जारी रखेंगे।

Advertisement
×