Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jammu and Kashmir: डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद

जम्मू, 14 अगस्त (भाषा) Captain martyred in JK: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया। अधिकारियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

जम्मू, 14 अगस्त (भाषा)

Captain martyred in JK: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया। हालिया समय में जम्मू क्षेत्र में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे विदेशी आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया, इस दौरान घने जंगल वाले इलाके में उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सेना ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'जारी अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। एक एके 47 बरामद की गई है। ऑपरेशन जारी रहने के दौरान रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।''

पुलिस ने भी एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार बैग मिले हैं जिनमें खून लगा है। इससे शुरुआत में यह माना गया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही वहां से एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गई हैं। हालाकि एक ही आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन अभियान की निगरानी के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ अस्सार क्षेत्र पहुंचे। डोडा के दौरे से पहले एडीजीपी ने दोपहर करीब दो बजे जम्मू में पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन जारी है। प्रयास जारी हैं।'' सेना ने अधिकारी की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सेना शोक संतप्त परिवार के साथ है। सेना ने कहा कि ‘व्हाइट नाइट कोर' के सभी सैनिक बहादुर कैप्टन दीपक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कल शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद आतंकवादी उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास के जंगल से डोडा में घुस आए। अधिकारियों के अनुसार उधमपुर में मंगलवार शाम करीब छह बजे सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला था। आधे घंटे बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने रातभर में इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आज सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया। सुबह करीब 7.30 बजे पुन: आतंकवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। किश्तवाड़ जिले के नौनट्टा और उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के सुदूर वन क्षेत्रों में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुईं।

इन मुठभेड़ों के बाद आतंकवादी डोडा की पहाड़ियों में भाग गए। डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। इन आतंकवादियों के पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने का संदेह है।

Advertisement
×