जेल में चैन से सोई चेन किलर पूनम पर एक और केस दर्ज
चार बच्चों की हत्यारोपी महिला पूनम बुधवार रात पानीपत के सिवाह स्थित जिला जेल में रुटीन भोजन के बाद आराम से सोई। सूत्रों के मुताबिक उसके हावभाव से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने अपने बेटे व तीन अन्य...
Advertisement
चार बच्चों की हत्यारोपी महिला पूनम बुधवार रात पानीपत के सिवाह स्थित जिला जेल में रुटीन भोजन के बाद आराम से सोई। सूत्रों के मुताबिक उसके हावभाव से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने अपने बेटे व तीन अन्य बच्चियों की हत्या की है। बताया जा रहा है कि उससे दूसरी बंदी महिलाओं ने भी पूछताछ की। पानीपत जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पूनम ने जेल से उपलब्ध कराया खाना खाया और वह रात को सो गयी।
उधर, पूनम के खिलाफ पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस थाना में एक और केस दर्ज किया गया है। यह केस गांव सिवाह में इसी साल 19 अगस्त को 6 वर्षीय बच्ची जिया की पानी की होदी में डालकर हत्या करने के संबंध में है। बच्ची के पिता दीपक ने कहा कि पूनम 18 अगस्त की रात को जिया के साथ ही सोई थी। अगले दिन 19 अगस्त को जिया का शव पानी की होदी में मिला। उधर, सेक्टर, 29 थाना प्रभारी अनिल ने पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार को गांव सिवाह में घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया और पूछताछ की। अब पूनम को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया जा सकता है। बता दें कि गांव नौल्था में एक दिसंबर को हुई 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या मामले में पानीपत पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उसने हत्याएं करना भी कबूल कर लीं।
Advertisement
Advertisement
