Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sidhu Moosewala कोर्ट केस के बीच सिद्धू मूसेवाला पर डॉक्यूमेंट्री के दो एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज

अर्चित वत्स/ ट्रिन्यू मानसा, 11 जून सिद्धू मूसेवाला पर एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद के बाद, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने बुधवार को दोपहर में मुंबई में इसकी निर्धारित स्क्रीनिंग से पहले इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिद्धू मूसेवाला की फाइल फोटो।
Advertisement

अर्चित वत्स/ ट्रिन्यू

मानसा, 11 जून

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला पर एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद के बाद, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने बुधवार को दोपहर में मुंबई में इसकी निर्धारित स्क्रीनिंग से पहले इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया।

यह डॉक्यूमेंट्री मूसेवाला के जन्मदिवस पर रिलीज की गई है, जबकि उनके पिता ने पंजाब के मानसा कोर्ट में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था।

बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री के दो एपिसोड रिलीज किए हैं, जिसमें मूसेवाला के कुछ पुराने दोस्त, कुछ पत्रकार और पंजाब तथा दिल्ली के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वीडियो में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो इंटरव्यू भी शामिल है, जिस पर 29 मई, 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है और कथित तौर पर वह इसके पीछे का मास्टरमाइंड है। डॉक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड, जिसका शीर्षक 'द किलिंग कॉल' है, मूसेवाला के शुरुआती जीवन, प्रसिद्धि की ओर बढ़ने और उनके करियर से जुड़े विवादों पर केंद्रित है। दूसरा भाग उनकी हत्या को कवर करता है।

Advertisement
×