मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आज से H-1B और H-4 वीजा आवेदकों की सोशल मीडिया जांच शुरू करेगा अमेरिका

H-1B Visa: ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन प्रक्रिया को और सख्त करते हुए H-1B वीजा धारकों और उनके आश्रितों (H-4) के लिए सोशल मीडिया स्क्रीनिंग अनिवार्य करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से H-1B वीजा...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

H-1B Visa: ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन प्रक्रिया को और सख्त करते हुए H-1B वीजा धारकों और उनके आश्रितों (H-4) के लिए सोशल मीडिया स्क्रीनिंग अनिवार्य करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से H-1B वीजा आवेदकों और उनके साथ H-4 वीजा पर जाने वाले आश्रितों की ऑनलाइन उपस्थिति और सोशल मीडिया प्रोफाइल की समीक्षा की जाएगी।

विदेश विभाग ने एक नए आदेश में कहा है कि यह जांच पहले से ही छात्रों और एक्सचेंज विजिटर्स (F, M और J वीजा श्रेणी) पर लागू थी, जिसे अब H-1B और H-4 वीजा आवेदकों तक विस्तार दिया गया है।

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि H-1B, H-4, F, M और J वीजा के सभी आवेदक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग “पब्लिक” पर रखें, ताकि वीजा जांच प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।

विभाग ने दोहराया कि अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है। वीजा जारी करने से पहले सभी उपलब्ध सूचनाओं का उपयोग किया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी आवेदक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा न हो। विदेश विभाग ने यह भी कहा कि हर वीजा आवेदन का निर्णय एक राष्ट्रीय सुरक्षा निर्णय होता है।

इस नई गाइडलाइन के बाद भारत में कई H-1B वीजा धारकों के इंटरव्यू दोबारा निर्धारित (रीशेड्यूल) किए गए हैं। यह कदम ट्रंप प्रशासन की आव्रजन पर सख्ती की नीति के तहत उठाया गया ताजा फैसला माना जा रहा है।

Advertisement
Tags :
America NewsH1B visaH4 VisaHindi NewsUS visaUS Visa ProcessUS visa rulesअमेरिका वीजा नियमअमेरिका समाचारअमेरिकी वीजाअमेरिकी वीजा प्रक्रियाएच1बी वीजाएच4 वीजाहिंदी समाचार
Show comments