ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

America ने ईरान को अब इस्राइल पर हमले करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी

कहा- ईरान और इस्राइल का हिसाब बराबर, अब सैन्य हमले बंद होने चाहिए
जो बाइडेन। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

दुबई, 26 अक्टूबर (एपी)

Israel-Iran war: अमेरिका ने कहा है कि ईरान पर इस्राइल के हमलों से हिसाब बराबर हो चुका है और अब दोनों शत्रु देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद होने चाहिए। अमेरिका ने ईरान को अब इस्राइल पर जवाबी हमले करने पर ‘‘अंजाम'' भुगतने की चेतावनी दी।

Advertisement

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके प्रशासन को लगता है कि इस्राइली (सैन्य) अभियान के उपरांत अब दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य हमले ‘‘बंद होने'' चाहिए और उसने कहा कि अन्य सहयोगी देश भी इससे सहमत हैं।

यह भी पढ़ें: Israel-Iran war: ईरान के तीन प्रांतों के सैन्य ठिकानों पर इस्राइल ने किया हमला

उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने शुक्रवार को पूरे दिन अभियान के बारे में जानकारी दी।

व्हाइट हाउस के नियमों के अनुसार नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इस्राइली अभियान ‘‘व्यापक, सटीक और लक्षित'' था। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस हमले में कोई संलिप्तता नहीं है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsInternational newsiran newsIsrael Iraq WarIsrael NewsJoe Bidenअंतरराष्ट्रीय समाचारइस्राइल ईराक युद्धइस्राइल समाचारईरान समाचारजो बाइडेनहिंदी समाचार