America Firing News : अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में खूनी वारदात, रेस्तरां में अचानक चली गोलियां, 3 की मौत
अमेरिका : बार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
America Firing News : उत्तरी कैरोलिना के एक तटीय शहर में एक बार में एकत्रित भीड़ पर शनिवार रात एक नाव से की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गोलीबारी रात करीब साढ़े नौ बजे साउथपोर्ट तट पर स्थित बार और रेस्तरां के पास हुई। जांचकर्ताओं ने बताया कि हमलावर एक छोटी नाव से किनारे के पास आया, कुछ देर रुका और भीड़ पर गोलियां चलाकर तेजी से भाग गया।
उन्होंने बताया कि लगभग आधे घंटे बाद, अमेरिकी तटरक्षक दल ने संदिग्ध से मिलते-जुलते एक व्यक्ति को पास के ओक द्वीप पर एक सार्वजनिक रैंप पर पानी से नाव खींचते हुए देखा।
अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए साउथपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है और न ही हत्या के कारण की कोई जानकारी दी।