America Visa Priority अमेरिका ने वीजा प्राथमिकता बदली, निवेशकों और खेल यात्रियों को सबसे ऊपर
ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को नए दिशानिर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आने वाले वर्षों में होने वाले बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों और संभावित निवेश से जुड़े आवेदनों को वीजा प्रक्रिया में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। यह कदम विश्व कप और ओलंपिक जैसे आयोजनों में प्रशंसकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
किन आवेदनों को मिलेगी शीर्ष प्राथमिकता
- अमेरिकी विदेश विभाग की नई व्यवस्था के अनुसार
- अमेरिका में ‘महत्वपूर्ण निवेश’ पर विचार कर रहे विदेशी व्यापारियोंAdvertisement
और
- 2026 विश्व कप, 2028 ओलंपिक तथा अन्य प्रमुख आयोजनों में भाग लेने या उन्हें देखने आने वाले यात्रियों के वीजा आवेदन सबसे पहले निपटाए जाएंगे।
- विश्व कप प्रशंसकों के बी1/बी2 श्रेणी के आवेदनों को अन्य सभी सामान्य पर्यटक आवेदनों से ऊपर रखा गया है।
अतिरिक्त अधिकारी, तेज प्रक्रिया
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जानकारी दी कि बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए चार सौ से अधिक अतिरिक्त कांसुलर अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे वीजा प्रक्रिया में लगने वाला समय कम हो सके।
एच-1बी वीजा पर कड़ी निगरानी
उच्च कौशल वाले पेशेवरों के एच-1बी वीजा आवेदनों को लेकर भी नए मानदंड लागू हुए हैं। निर्देशों के अनुसार, राजनयिक उन आवेदकों पर विशेष रूप से नजर रखेंगे जो किसी भी माध्यम से अमेरिकी नागरिकों की ऑनलाइन सेंसरशिप में शामिल रहे हों। विभाग ने कहा है कि ऐसे मामलों में पर्याप्त प्रमाण मिलने पर वीजा अस्वीकृत किया जा सकता है।
