गठबंधन से बसपा को हुआ नुकसान : मायावती
बोलीं- अपने बलबूते लड़ेंगे अगला विस चुनाव
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन के अपने पिछले अनुभवों को 'कोई खास फायदेमंद' नहीं बताते हुए बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अगला चुनाव अपने बलबूते पर ही लड़ेगी। मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में किये गये गठबंधनों से सिर्फ सहयोगी दलों को ही फायदा हुआ है जबकि बसपा के उनके वोट बैंक का कोई खास सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब भी हमारी पार्टी ने गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा है, खासकर उत्तर प्रदेश में, हमें कोई खास फायदा नहीं हुआ है।
'कांग्रेस, भाजपा और सपा ने मिलाये हाथ'
मायावती ने प्रतिद्वंद्वी दलों पर बसपा को रोकने के लिये अंदरूनी तौर पर हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने विभिन्न चुनावों में बसपा की जीत की संभावनाओं को खत्म करने के लिये वोट 'ट्रांसफर' कराए। मायावती ने कार्यकर्ताओं का वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा को पूर्ण बहुमत दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने पर पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा जनहित के खिलाफ लिये गये फैसलों और बनायी गयी नीतियों एवं कानूनों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में बसपा के अकेले सत्ता में आने के डर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, सपा और अन्य सभी विरोधी पार्टियां अपनी जातिवादी मानसिकता के तहत आपस में एकजुट हो गईं और बसपा को कामयाब नहीं होने दिया।
आकाश आनंद को समर्थन का आह्वान
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कार्यकर्ताओं को खुद की तरह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ भी हमेशा खड़े रहने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आकाश पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से जुटे हैं जिससे पार्टी के लोगों में उनके प्रति काफी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब तो पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी बसपा के आंदोलन से काफी हद तक जुड़ चुके हैं। यह भी पार्टी के लिए अत्यंत शुभ संकेत है। मायावती ने कहा कि पार्टी के लोग आकाश आनंद के साथ भी हमेशा खड़े रहें और इनका हर परिस्थिति में पूरा साथ भी जरूर दें।
अखिलेश ने मायावती पर किया तंज
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा समेत सभी विरोधी पार्टियों की बहुजन समाज पार्टी को हराने के लिये सांठगांठ का आरोप लगाने पर मायावती पर पलटवार किया। सपा प्रमुख ने मायावती का नाम लिये बगैर उन पर हमला करते हुए 'एक्स' पर कहा, 'क्योंकि ‘उनकी' अंदरूनी सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्म करने वालों के आभारी।'
कभी भी किसी से छिपकर नहीं मिलतीं
मायावती ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के बसपा में शामिल होने की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि वह कभी भी किसी से छिपकर नहीं मिलतीं। माना जा रहा है कि मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित रैली में यह टिप्पणी उन चर्चाओं को खारिज करने के लिए की, जिनके तहत आजम के बसपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, आजम के अगले कदम को लेकर अटकलों पर बुधवार को ही विराम लग गया था, जब वह 23 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रामपुर स्थित अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया।